Mfg Date Meaning In Hindi :- MFG जिसका कार्य हमेशा यह बताना होता है, कि कोई भी वस्तु या प्रोडक्ट कब बनाई गई है। या फिर इसका निर्माण तिथि क्या है ? जी हां दोस्तों, MFG से ही इस बात का ज्ञान हो पाता है, कितनी तारीख को किसी भी वस्तु या प्रोडक्ट को बनाया गया है।
इसलिए आज के लेख में हम जानेंगे, कि MFG Meaning In Hindi, MFG Full Form In Hindi , MFG के तात्पर्य, इसका महत्व, साथ ही MFG से जुड़ी सभी तरह के जानकारी को विस्तारपूर्वक जानेंगे, तो चलिए शुरू करते है |
Mfg Full form in Hindi
MFG का फुल फार्म है- MANUFACTURING, मैन्यूफैक्चरिंग का हिंदी अर्थ है – उत्पादन या निर्माण।
MFG DATE का मतलब क्या होता है ? | MFG Date Meaning in Hindi
सामान्य भाषा मे कहा जाए, तो MFG DATE का मतलब हुआ किसी भी वस्तु या प्रोडक्ट को बनाने या निर्माण की तारीख। Mfg date से हम किसी भी वस्तु या सामान कब बना है ? या कितने दिन पुराना है ? आदि सवालो का जवाब मिल जाता है।
लगभग आजकल हर छोटी से छोटी चीज पर मैन्यूफैक्चरिंग डेट मिल जाती है।
MFG DATE क्या होता है ?
जब हम कुछ भी सामान खरीदते हैं, चाहे वह दुकान से हो या मॉल से हर चीज/ वस्तु पर मैन्यूफैक्चरिंग डेट लिखी होती है। मैन्यूफैक्चरिंग डेट का मतलब है- इस चीज या वस्तु को लिखित तारीख के दिन पैक किया गया है।
जिससे हमें उस चीज या वस्तु के बारे में सही जानकारी या अवधि ( time ) मालूम पड़ जाती है।
मैन्यूफैक्चरिंग डेट की वजह से बहुत पुराना सामान लेने से बच जाते है। जैसे -ब्रैड चार दिन के बाद बासी हो जाती है। अगर हम मैन्यूफैक्चरिंग डेट देखकर खरीदेंगे, तो बासी ( stale ) ब्रैड ( bread ) लेने से बच जाएंगे और स्वास्थ्य ( health ) को भी हानि नही होगी।
MFG date आपको हर सामान ( product ) पर लिखा हुआ मिलेगा । चाहे वो खाद्य पदार्थ ( Food items) हो, मेकअप सामान हो या इलेक्ट्रॉनिक सामान हो,सभी वस्तुओं पर मैन्यूफैक्चरिंग डेट लिखना अनिवार्य ( compulsory ) होता है।
MFG DATE का उपयोग एवं महत्व
रोज़मर्रा के जीवन मे मैन्यूफैक्चरिंग डेट बहुत ही उपयोगी है। बहुत सारे सामान एक निर्धारित समय सीमा तक ही इस्तेमाल कर सकते है।
समय सीमा के समाप्त होने के बाद उपयोग किया गया सामान अच्छा रिजल्ट नही देता, और फिजूल खर्च करवा देता है सो अलग। इसलिए मैन्यूफैक्चरिंग डेट देखकर ख़रीदा हुआ सामान अनचाहे रिजल्ट से बचाता है और हमारी सुरक्षा करता है।
Mfg date का महत्व
- पुराना /खराब सामान खरीदने से बच जाते है।
- पैसे फिजूल नही जाते।
- मैन्यूफैक्चरिंग डेट से सामान की सही समय की जानकारी मिलती है।
- कोई भी दुकानदार ग्राहकों को पुराना सामान देकर ठग नही सकता।
- अच्छे सामान के चुनाव मे आसानी होती है।
- कभी-कभी कोई सामान पीछे की तरफ पडा रह जाता है या खरीदकर भूल जाते है। तभी घर मे रखे हुए सामान की मैन्यूफैक्चरिंग डेट देखकर कितने साल पुराना है मालूम कर सकते है और उपयोग करने लायक है या नही,mfg date से पता लगा सकते है।
MFG DATE की आवश्यकता क्यो है ?
मैन्यूफैक्चरिंग डेट की वजह से हम अच्छी गुणवत्ता ( quality ) वाले सामान खरीद पाते है। मैन्यूफैक्चरिंग डेट लिखी होने से कोई भी खरीददार ठगा नही जाता। अत: धोखाधड़ी का शिकार होने से बच जाते है।
MFG DATE कैसे देखे ?
किसी भी सामान पर मैन्यूफैक्चरिंग डेट देखना बहुत ही आसान है। आप पैकेट के पिछले भाग या निचले भाग पर mfg date आसानी से ढूंढ सकते है।मैन्युफैक्चरिंग डेट प्रोडक्ट के ऊपरी हिस्से पर भी हो सकती है। प्रोडक्ट पर जहा भी mfg date दिखे, उसे पढे और प्रोडक्ट की सही जानकारी पाए और उसी आधार पर खरीदे।
किसी भी सामान पर mfg date के नीचे expiry date या best before भी लिखा होता है।
Expiry Date Meaning In Hindi
ऊपर हमने MFG Date Meaning In Hindi के बारे में बताया , अब हम Expiry Date Meaning In Hindi देखते है।
Expiry date का मतलब होता है, की वह प्रोडक्ट किस डेट को बेकार हो जाएगी, या फिर उस डेट तक यह प्रोडक्ट सही तरीके से अपना रिजल्ट नही दे पायेगा |
किसी सामान पर मैन्यूफैक्चरिंग डेट ना दिखे तो ऐसे प्रोडक्ट/सामान को खरीदने से बचे।