Aaj Kya Hai Google :- विज्ञान के इस युग में कुछ भी असम्भव नही है। हम गूगल असिस्टेंट के आने से पहले सोच नही सकते थे, कि मनुष्य के अलावा कोई हमसे बात करेगा, लेकिन यह सम्भव हुआ है – आज हम अपने बहुत से कार्यों का निष्पादन बोलकर भी कर लेते हैं, जैसे Aaj Kya Hai Google यह हमें अब लिखना नही पड़ता।
आज के इस आर्टिकल में हम Google Assistant कैसे काम करता है और इसका इतिहास क्या था ? इसे अपने मोबाइल में Activate कैसे करें ? साथ ही यह भी जानेंगे, कि गूगल असिस्टेंट Aaj Kya Hai Google के अलावा किन-किन सवालों के जवाब दे सकती है।
Aaj Kya Hai Google
आजकल हमारे स्मार्ट फोन में बहुत सारी सुविधाएँ उपलब्ध हैं, जिनके उपयोग से हमारे काम करने की क्षमता में विकास हुआ है और साथ ही समय की बचत भी हुई है।
पहले हम अपने सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करते थे, लेकिन अब जमाना बदल गया है।
अब आपके केवल बोलने बस से आपका उत्तर आपके सामने होता है। सामान्य रूप से हम इस voice recognition AI को शुरू करने के लिए हेलो गूगल बोलते हैं और यह चालू हो जाता है, अब इससे हम कुछ भी पूछ सकते हैं, जैसे Aaj Kya Hai Google पूछने पर आज की तारीख बताती है।
आजकल लोग अपना मनोरंजन भी करने लगे हैं, विचित्र- विचित्र सवाल पूछ कर और गूगल के अटपटे जवाब से वे खुश हो जाते हैं।
प्रश्न | Google assistant के कुछ मजेदार उत्तर |
मेरा नाम बदल दीजिये | ठीक है, मैं आपको क्या कह कर बुलाऊँ |
मुझे नींद नही आ रही | उड़ी बाबा, आपको नींद नही आ रही मैं आपको लोरी सुनाती हूँ |
तुम्हारे पापा का नाम क्या है | जब मुझे किसी चीज की जरूरत होती है तब मेरे इंजीनियर हमेशा तैयार रहते हैं वो मेरे परिवार की तरह हैं |
अपना नाम, अपना जन्मदिन पूछने पर | गूगल सही उत्तर देता है जो आपने अपने gmail बनाते समय लिखा है |
तुम्हारा नाम क्या है | यूं कि मुझे ज्यादा बोलने की आदत नही है, पर क्या मैने अपना नाम नही बताया? मेरा नाम है google assistant |
Google तुम शादी करोगी | मैं इंसान नही हूँ, मैं कोड से बनी हूँ। मेरे इंसानों से रिश्ते सिर्फ एक सहायक के तौर पर है |
गूगल असिस्टेंट काम कैसे करता है ? ( Aaj Kya Hai Google )
यह टेक्नोलॉजी अपने शुरुआती चरण में है, जिसके कारण इसकी अभी सीमाएं है, धीरे-धीरे यह काफी उन्नत हो रही है।
गूगल असिस्टेंट एक प्रकार से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्य करता है, साथ ही वॉइस रिकॉग्निशन तकनीक का भी इस्तेमाल करती है। इसके तकनीक के सुधार में हजारों डेवलपर लगे हुए हैं जो इसे लगातार बेहतर बना रहे हैं।
गूगल असिस्टेंट कोड का जाल है, जिसमें गणितीय Algorithm भी शामिल है, जिससे उपभोक्ता द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देने के समय सही उत्तर चुन पाए और ऐसा आंसर ढूंढे जो हमारे प्रश्न के करीब हो इसके लिए गूगल एक रैंकिंग तय करती है और हमारे द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देते समय बहुत सारे वेबसाइट और अन्य सेवा प्रदाताओं के दिये गए उत्तर को एक्सेस कर लेती है और हमें बेस्ट उत्तर देने का प्रयास करती है।
Google Assistance का अपना Database है, जिसमें वो हमारे प्रश्नों को स्टोर करती है और वह तेजी से प्रोसेस करती है।
उदाहरण के लिए यदि हम किसी पार्किंग में है और हम गूगल को बोलेंगे की गाड़ी को पहली मंज़िल और 345 नम्बर पर पार्क किया है, याद रखना और बाद में गूगल से पूछोगे की गाड़ी कहाँ पार्क की है, तब गूगल बता देगी की गाड़ी पहली मंज़िल और 345 नम्बर में पार्क है।
Voice AI
ऊपर हमने Aaj Kya Hai Google के बारे में बताया , अब हम Voice AI के बारे में बताएँगे।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अर्थ होता है, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और अब इसका एडवांस वर्जन है – Voice AI जिससे यह सम्भव हो पाया है, कि मनुष्यों के साथ voice के थ्रू सम्बन्ध स्थापित करना और यह पूरी तरह से वॉइस रिकॉग्निशन पर आधारित है।
यह कम्प्यूटर या मोबाइल में लगातार कोडिंग, Decoding की प्रक्रिया है, जिसमें भाषाओं का Encryption होता है अर्थात पहले हमारे द्वारा बोली गयी चीजों को कंप्यूटर अपनी भाषा में कोड करता है और Output हमारी भाषा में देता है।
यह उन सारे सवालों के जवाब देता है जो इंटरनेट पर उपलब्ध है और हमारे प्रश्न के सबसे करीब है यह इसके लिए गणितीय एल्गोरिथ्म के साथ हमारे द्वारा पुराने सर्च आपरेशन को अपने Database में रखता है और हमारी जरूरत को समझता है, जिससे वह सही उत्तर दे पाए।
मार्केट में यह बहुत तेजी से Keypad को Replace करेगा, ऐसी भविष्य की कल्पना है, इसी को साकार करने के लिए बहुत सारी कम्पनियों के voice AI असिस्टेंट उपलब्ध है।
जैसे Amazon Echo, Siri, Google Assistant, Google Home, Amazon Alexa, और भी अन्य Companies है, जो अभी इस तकनीक पर काम कर रही हैं।
जैसे- जैसे यह तकनीक उन्नत होता जाएगा वैसे ही निकट भविष्य में यह टच स्क्रीन को Replace कर देगा। 2025 तक इसका मार्केट 40 अरब डॉलर होने की उम्मीद है।
गूगल असिस्टेंट को Activate कैसे करें ?
गूगल असिस्टेंट को Activate करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल स्क्रीन के होम बटन Ko Long Press करें या ok गूगल कहें और फिर गूगल आपको Assist करने के लिए तैयार मिलेगा।
यदि गूगल असिस्टेंट फिर भी काम न करे तो यह प्रक्रिया अपनाएँ।
- आप अपने फोन की Settings में जाएं
- Google पर क्लिक करें,
- अब Account Services पर क्लिक करें,
- उसके बाद Search, Assistant And Voice पर क्लिक करें
- उसके बाद Google Assistant पर क्लिक करें
- उसके बाद Voice Match पर क्लिक करें
- Hey Google अगर बंद है तो उसको ऑन करें
- अब Voice Model पर जाएं और अपनी आवाज मैच करें, दो बार Ok Google बोले, और दो बार Hey Google बोले.
- उसके बाद Finish बटन पर क्लिक कर दें,
आपकी असिस्टेंट तैयार है आपके कार्यों के निष्पादन के लिए और आपसे बातचीत के लिए।
गूगल असिस्टेंट के अन्य कार्य
गूगल असिस्टेंट आपको दैनिक कामों में भी मदद करती है, जिससे आपके मोबाइल, टेबलेट या लैपटॉप चलाने के अहसास को सुगम बनाती है और आपके समय की बचत भी करती है।
साथ- साथ यह घर के जितने इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, उसे चालू बंद करने में आपकी मदद करती है, यह आपके ऊपर है, कि आप इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं। कुछ महत्वपूर्ण कार्य जो गूगल असिस्टेंट के द्वारा किया जाता है।
- Gmail को ओपन करना साथ-साथ आपके मैसेज और ईमेल पढ़ना
- आपके Contact Number को Excess करना और किसी भी को फोन लगाना
- आपके लिए Reminder व अलार्म सेट करना
- आपको खरीदारी की सूचियाँ दिखाना
- घर की लाइटों को मैनेज करना
- घर के स्पीकर के आवाज को कम ज्यादा करना और ऑन-ऑफ करना साथ ही मनपसंद Song चुनना
- पैसे चुकाना व सही डेट पर आपको याद दिलाना
- Google Photos एक्सेस करना
- दूसरे ऐप्लिकेशन को ओपन करना
- आपका पता या फ़्लाइट की जानकारी रखना