Google का मालिक कौन है: Full Form, Ceo, Country and more

नमस्ते दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैं आप सब को बताऊंगा गूगल का मालिक कौन है गूगल किस देश की कंपनी है गूगल के सबसे ज्यादा शेयर किसके पास है गूगल कंपनी से जुड़ी और भी बहुत सारी बातें।

आज के समय में आपको कोई भी इंफॉर्मेशन चाहिए तो आप सर्च इंजन पर सर्च करते हैं या फिर गूगल का प्रोडक्ट यूट्यूब पर देखते हैं इसका मतलब यह है कि आज के समय में सभी लोग गूगल का प्रयोग कर रहे हैं और आकड़े के मालूम हुआ है कि 90% लोग Google सर्च इंजन में ही सर्च करते हैं इसके साथ-साथ गूगल अपने आप में ही बहुत बड़ी कंपनी है आप लोग प्रतिदिन कुछ न कुछ गूगल पर सर्च करते हैं लेकिन क्या आपको पता है Google का मालिक कौन है आज की आर्टिका में इस प्रकार का इंफॉर्मेशन देने की हम पूरी तरह की कोशिश करेंगे।

Google का मालिक कौन है?

दोस्तों Google की शुरुआत 4 सितंबर 1998 में Menlo Park, California, United States से हुई थी जिसे आज लगभग 23 साल हो चुके हैं गूगल के मालिक की बात करें तो गूगल के मालिक का नाम लैरी पेज (Larry Page) और सर्गे ब्रिन (Sergey Brin) है यह दोनों स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में मिले थे और तब से दोनों की दोस्ती हो गई उनके बाद एक समय इन्हें एक आईडिया आया कि यह भी अपनी एक बिजनेस चालू कर सकते हैं

उसके बाद गूगल की शुरुआत हुई अगर आज हम यह कहे की गूगल सभी कंपनियों के ऊपर राज कर रहा है तो यह बात गलत नहीं होगी क्योंकि गूगल के पास सभी लोगों का Data है गूगल ने अपने कस्टमर को इतना रॉयल बना लिया है कि गूगल को छोड़कर कोई दूसरा प्लेटफार्म को Use ही नहीं करता

लेकिन 2004 में लैरी पेज (Larry Page) और सर्गे ब्रिन (Sergey Brin) ने गूगल को एक पब्लिक कंपनी बना दिया यानी उसके बाद गूगल का कोई भी गूगल का अकेला मालिक नहीं होगा और इसके Stock Market में आप Stock Buy and Sell कर सकते हैं ऐसे तो बात करें गूगल का सबसे ज्यादा शेयर लैरी पेज (Larry Page) और सर्गे ब्रिन (Sergey Brin) के पास ही है यह दोनों दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल होते है

एक रिपोर्ट के अनुसार 2018 में लैरी पेज की कुल सम्पति 50.6 बिलियन डॉलर थी जबकि सर्गे ब्रिन की सम्पति 49.9 बिलियन डॉलर थी इस तरह गूगल का शेयर में वृद्धि होती रहती है जिससे यह दोनों और भी ज्यादा अमीर होते जाते हैं

Google का Full Form क्या है?

Google का Full-Form होता है “Global Organization of Orientated Group Language of Earth”

गूगल किस देश की कंपनी है?

गूगल एक American Multinational Technology Company है। यह इंटरनेट से सम्बदिक प्रोडक्ट्स और सर्विसेज देती है जैसे विज्ञापन टेक्नोलॉजी, क्लाउड कंप्यूटिंग, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और Google Search Engine इसमे ये सबसे फेमस है। गूगल के Founder लैरी पेज और सर्गे ब्रिन भी अमेरिका देश के नागरिक है गूगल का हेडक्वार्टर अमेरिका के केलिफोर्निया में स्थित है। भारत में गूगल का कार्यालय मुंबई, हैदराबाद, बंगलुरु और गुड़गांव में है। बता दे वर्तमान में गूगल में 1 लाख से भी अधिक एम्प्लाइज काम कर रहे हैं।

Google का CEO कौन है?

आपको यह बात जानकर बहुत खुशी होगी गूगल का सीईओ इंडिया से है गूगल के CEO का नाम सुंदर पिचाई है जो इंडिया के मूल निवासी है इनको 2004 में Head Of Product Development के पद पर ज्वाइन किया गया था जिसके बाद इनके कार्य क्षमता को देखते हुए 2015 में इन्हें CEO बना दिया क्या सुंदर पिचाई जी का जन्म 10 जून 1972 में तमिलनाडु के एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था।

conclusion

आशा है या आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको google kaun hai, Google का मालिक कौन है, Google का Full Form क्या है, गूगल किस देश की कंपनी है, Google का CEO कौन है, के बारे में बताया अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगे तो यह अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं जिससे उन्हें भी या इंफॉर्मेशन मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *