सिविक्स को हिंदी में क्या कहते हैं ? | Civics Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain

Civics Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain | Civics Meaning In Hindi :- आपने civics का नाम तो अवश्य सुना होगा और हो सकता है, कि आप civics का अध्ययन भी कर रहे होंगे।

मगर क्या आपको मालूम है, कि civics को हिंदी में क्या कहते हैं और civics क्या होता है और civics का उद्देश्य क्या है।

अगर आपको यह सब नहीं मालूम है, तो आप हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे, क्योंकि इस लेख में हम civics से जुड़ी हर एक जानकारी प्राप्त करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।

Civics Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain | Civics Meaning In Hindi

Civics को हिंदी मे ” नागरिक शास्त्र ” Nagrik Shastra कहते है। नागरिक शास्त्र एक प्रकार का विषय है, जो कि सामाजिक विज्ञान के अंदर आता है और इसका अध्ययन भी सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत किया जाता है।

Civics शब्द का उतप्ति लैटिन भाषा के दो शब्दों से मिलकर हुआ है, दो शब्द में से पहले शब्द का नाम Civics है और दूसरे शब्द का नाम Civics है। Civics शब्द का अर्थ रुपांतरण हिन्दी भाषा मे नागरिक क्षेत्र होता है और Civics शब्द का अर्थ रपांतरण हिन्दी भाषा मे नगर होता है।

Civics किसे कहते है ? | Civics Kise Kahate Hain

Civics यानी कि ” नागरिक शास्त्र ” सामाजिक विज्ञान का एक ऐसा टुकड़ा है। जिसके अंदर  किसी देश के एक अच्छे नागरिक होने के व्यवहार तौर तरीके नियम कानून को बताया जाता है और इसका अध्ययन कराया जाता है।

जिस प्रकार से अन्य विषय हमारे जीवन को व्यतीत करने के लिए जरूरी होती है ठीक उसी प्रकार से यह civics भी होता है। इसके अंदर हम जानते हैं कि हमें समाज में और  नगर में कैसे रहना चाहिए और किसी भी चीज़ को कब कैसे करना चाहिए।

प्राचीन काल से ही हमारे पूर्वज इस civics का अध्ययन करते आ रहे हैं, और समाज और नगर में रहने के तौर तरीके को बरकरार रखे हुए हैं। आसान शब्दों मे कहे तो, समाज का अध्ययन करना ही civics है।

Civics का उद्देश्य

ऊपर हमने जाना कि civics को हिंदी में क्या कहते है ( Civics Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ) और civics क्या होता है। अब हम जानेंगे, कि civics का उद्देश्य क्या होता है ?

Civics का मुख्य उद्देश्य होता है, देश के सभी जनता को एक सक्षम नागरिक बनाना।

Civics को पढ़ने के बाद कोई व्यक्ति अपने देश का एक अच्छा नागरिक होने का फर्ज़ अदा कर सकता है।

इसकी लिए 5 क्लास के बाद social science के अंदर Civics को पढ़ना अनिवार्य होता है, ताकि कोई भी बच्चा अपने समाज और नगर के बारे में जान सके।

Civics के शिक्षा से कोई भी नागरिक अपने नगर के विकाश के बारे में सोचता है। तो दोस्तों कुछ इसी प्रकार से Civics का उद्देश्य होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *