Mera Parichay In Hindi :- दूसरों के बारे में बात करना या दूसरों के बारे में कुछ बोलना बहुत ही आसान होता है, लेकिन जब बारी हमारी आती है , खुद के बारे में दूसरों को कुछ बताना होता है, जैसे खुद का परिचय देना होता है।
तो हमें बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। बहुत से लोग जब अपना परिचय देने जाते हैं, तो नर्वस हो जाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे, कि अपना परिचय हिंदी में कैसे दिया जा सकता है।
हम जानेंगे, कि कैसे हम दूसरों के सामने अपना परिचय दे सकते हैं। यदि आप एक छात्र हैं, तो आपके लिए आर्टिकल बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है। चलिए जानते हैं, मेरा परिचय इन हिंदी।
मेरा परिचय हिंदी में | Mera Parichay In Hindi
मेरा नाम गीता कुमारी है। मैं नई दिल्ली में रहती हूं। मैं कक्षा पांचवी में पढ़ती हूं। मेरा स्कूल नई दिल्ली में है। मैं अपने सभी काम समय पर करती हूं। मैं सुबह जल्दी उठ जाती हूं, मैं अपने खाने में हेल्दी खाना खाना पसंद करती हूं।
मेरी Hobby Dance करना, किताबें पढ़ना, खाना बनाना और Drawing करना है। मैं अपने स्कूल की किसी भी कक्षा को मिस नहीं करती हूं। और हमेशा यूनिफॉर्म पहन के स्कूल जाती हूं।
मेरे बहुत सारे दोस्त हैं, लेकिन मेरी सबसे खास दोस्त रेखा है। मैं अपनी सारी परीक्षा में अच्छे नंबर लाती हूं। चाहे वह प्रथम परख हो या मुख्य परीक्षा।
मेरा परिचय हिंदी में ( 100 words essay )
ऊपर हमने Mera Parichay In Hindi के बारे में बताया , अब हम दूसरा परिचय देखते है।
इस दुनिया मैं अनेक व्यक्तित्व वाले लोग रहते हैं। किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व ही उसे अच्छा बनाता है या बुरा बनाता है। हर इंसान का अपना एक अलग व्यक्तित्व होता है।
दो इंसानों का एक जैसा व्यक्तित्व कभी नहीं हो सकता। मेरा व्यक्तित्व भी सबसे अलग है। मैं बहुत दया वान और जिम्मेदार हूं। मैं हमेशा दूसरों की मदद करने में लगी रहती हूं। और हमेशा सभी लोगों से हंस कर बात करती हूं।
मैं सुबह जल्दी उठ जाती हूं और योगा और ध्यान भी करती हूं। मैं अपने स्कूल में एक साधारण छात्र हूं और सभी से संपर्क रखती हूं। मैं अपना ग्रह कार्य भी समय पर समाप्त कर लेती हूं। मैं हमेशा अपनी पढ़ाई पर फोकस रखती हूं और दूसरों को भी प्रेरित करती हूं।
मेरा परिचय हिंदी में ( 200 words essay ) | Mera Parichay In Hindi
मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। लेकिन घर में मुझे अभी कहकर बुलाया जाता है। मेरी उम्र 15 साल है। मैं कक्षा 9वी का छात्र हूं मेरे दो बहने हैं। एक छोटी बहन है तथा एक बड़ी बहन है। मेरा एक बड़ा परिवार है। जिसमें मेरे बड़े पापा और चाचा और उनकी फैमिली भी साथ में ही रहते हैं।
मेरे बहुत सारे दोस्त हैं। जिसमें से मेरा खास दोस्त अनिल है। वह मेरा सबसे अच्छा दोस्त है। मैं उससे अपनी सारी बातें शेयर करता हूं। हम दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं और हमारी कक्षा भी एक ही है। मुझे कक्षा में चुटकुले सुनाना बहुत अच्छा लगता है।
मेरा परिवार मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। और हर परिस्थिति में मुझे सपोर्ट करता है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं, कि मुझे ऐसी फैमिली मिली है। वह मुझे कभी भी पीछे खींचने का प्रयास नहीं करते हमारा परिवार संयुक्त परिवार है।
इसलिए हम सब मिल जुल कर रहते हैं। और सारे त्यौहार साथ में मनाते हैं और यह बात मुझे बहुत ही अच्छी लगती है। मैं अपने परिवार की हर काम में मदद करता हूं।
मेरा परिचय इन हिंदी ( 200 words essay ) | Mera Parichay Essay In Hindi
ऊपर हमने Mera Parichay In Hindi के बारे में बताया , अब हम दूसरा परिचय देखते है।
मेरा नाम रिचा है, लेकिन मेरा निक नेम लवली है, मेरे परिवार के लोग मुझे इसी नाम से बुलाते हैं। मैं कक्षा दसवीं की छात्रा हूं, इसके अलावा मुझे डांस करना खेल खेलना भी पसंद है।
मैं जूडो खेल खेलना बहुत पसंद करती हूं और मैं उसकी क्लासेज भी जाती हूं, मुझे एक नेशनल अवार्ड भी मिला हुआ है, मुझे पढ़ाई करना बहुत अच्छा लगता है।
मेरा स्कूल 10:00 बजे शुरू होकर 4:00 बजे खत्म होता है, इस दौरान मैं अपनी सारी कक्षाओं को अटेंड करती हूं, मेरी एक दोस्त है, जिसका नाम रानी है।
मेरे और भी बहुत सारे दोस्त हैं, मैं अपने परिवार को पूरा समय देती हूं और अपनी पढ़ाई भी समय पर खत्म करती हूं। मैं सुबह 5:00 बजे उठ जाती हूं और उठने के बाद परिवार के सभी लोग एक साथ योगाभ्यास भी करते हैं।
हमारे आसपास के पड़ोसी भी बहुत अच्छे हैं और वह लोग एक दूसरे को समझते हैं। मुझे घूमना बहुत पसंद है, इस कारण हम हमेशा वेकेशन में घूमने जाते हैं, हमारी स्कूल की तरफ से भी हमें पिकनिक पर ले जाया जाता है।
मेरा परिचय इन हिंदी ( 300 words essay ) | Myself Essay In Hindi
मेरा नाम गौरव गर्ग है। मेरे परिवार में 6 लोग हैं। मेरे माता-पिता, दादी और भाई बहन हम सब एक साथ रहते हैं। मैं कक्षा दसवीं का छात्र हूं। मेरे State का नाम हरियाणा है। मैं दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ता हूं। मेरी दादी के साथ हम रोज सुबह वक्त पर घूमने के लिए जाते हैं।
मैं अपने स्कूल के लिए 10:00 बजे निकलता हूं और 4:00 बजे घर आ जाता हूं, जब भी मैं स्कूल पहुंचता हूं, तो अपने टीचर को Good Morning Wish करता हूं।
कक्षा में मन लगाकर पढ़ाई भी करता हूं और कुछ समय अपने दोस्तों के साथ ही व्यतीत करता हूं। मेरे सबसे अच्छे दोस्त का नाम सुनील है। हम दोनों एक साथ बैठकर पढ़ाई करते हैं और एक दूसरे की मदद भी करते हैं।
मुझे दूसरों की मदद करना बहुत अच्छा लगता है। मेरे स्कूल में अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं होती है। जिनमें में भाग लेता हूं और कई बार मुझे पुरस्कार भी मिलते हैं।
मेरे विद्यालय में बहुत ही अच्छे शिक्षक हैं, जो सभी से प्यार से बात करते हैं और आगे बढ़ने के लिए Motivate करते हैं, हमें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
मेरा परिवार समाज से जुड़ा हुआ है, इसीलिए मुझे सामाजिक मुद्दों पर बात करने और उन्हें समझने का भी मौका मिलता है इससे मुझे बहुत सारी जानकारी प्राप्त होती है। समाज के द्वारा बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं, हर कार्यक्रम में में हिस्सा लेता हूं।
मेरा परिवार मुझे भारत का एक अच्छा नागरिक बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। मेरे कमरे को मैं हमेशा साफ-सुथरा रखता हूं। और घर के बाकी कार्यों को भी सही से करता हूं।