Happy Journey meaning in Hindi :- Happy Journey ये वाक्यांश आप सभी ने कभी ना जरूर सुना होगा। दैनिक जीवन में, फिल्मों में, टीवी सीरियलस् में अनेक जगह यह सुनने को मिलता है।
जब आप बाहर जाने की तैयारी कर रहे हो तब आपके कुछ दोस्तों ने आपको हैप्पी जर्नी जरूर कहा होगा आप इस शब्द का अर्थ नहीं समझते और happy journey meaning in Hindi ढूंढ रहे है, तो आप सही जगह पर हैं।
हम आपको बताएँगे, कि इस शब्द का इस्तेमाल कहां और कैसे करते हैं। यह एक बहुत ही जरूरी शब्द है जिसका इस्तेमाल हम अपने मित्र या रिश्तेदारों को उनकी मंगलमय यात्रा की कामना करते वक्त कहते है।
यह अंग्रेजी का शब्द है जिसका इस्तेमाल आज के दिनों में आम हो चुका है, आप इस journey meaning in Hindi का इस्तेमाल कैसे कर सकते है इसके बारे में नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है।
Happy Journey meaning in Hindi
यह वर्तमान समय में हमारी दैनिक जीवन में साधारणतः प्रयोग किए जाने वाले शब्दों में से एक है।जैसे जन्मदिन की बधाई देने के लिए ” Happy Birthday ” बोला जाता है या किसी सफलता प्राप्ति उपरांत शुभकामना देने के लिए ” Congratulations ” बोला जाता है।
ठीक वैसे ही जब भी हमारा कोई करीबी या रिश्तेदार किसी यात्रा के लिए जाता है अर्थात घूमने जाता है, तो उस व्यक्ति विशेष की मंगलमय यात्रा की शुभकामना के लिए हम Happy Journey बोलते हैं जिसका सामान्य अर्थ होता है – यात्रा शुभ या आपकी यात्रा मंगलमय हो।
Happy Journey बोलना आपके व्यवहार कुशलता को भी दर्शाता है। बचपन से ही ऐसे छोटे-छोटे शब्दों के उपयोग बच्चों को अवश्य सीखाना चाहिए।नैतिक मूल्य की शिक्षा के रूप में भी ऐसे अच्छी कामना करने वाले शब्द को जानना हम सब के लिए ज़रूरी है।
Happy Journey का इस्तेमाल कहां करते हैं ?
जैसा कि हम ऊपर आपको यह बता चुके हैं, कि हैप्पी जर्नी एक अंग्रेजी शब्द है, जिसका इस्तेमाल आजकल आम हो चुका है, साधारणतः इसका प्रयोग देखने को मिल जाता है।
जब भी कोई व्यक्ति यात्रा पर या कहीं बाहर जा रहा होता है, तो लोग उसे हैप्पी जर्नी कहते हैं, जिससे उनका तात्पर्य उन की यात्रा शुभ हो या शुभ यात्रा की कामना करना होता है। किन्तु हम हमेशा बाहर जाने वालों के लिए हैप्पी जर्नी का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
आइए जानते हैं कि हम कहां इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और कहां नहीं।
- जब आपके घर का कोई व्यक्ति बाजार जाएगा तो आप उसे इस शब्द से संबोधित करेंगे तो अब पूरी तरह से गलत है आपको हम बता दें कि इस शब्द का इस्तेमाल दूर की यात्रा पर जा रहे लोगों के लिए किया जाता है।
- आप किसी भी व्यक्ति को हैप्पी जर्नी नहीं बोल सकते जो कुछ दूर या बस कुछ ही समय के लिए जा रहा हो।
- आपका दोस्त अगर किसी परीक्षा की तैयारी के लिए जा रहा हो तो आप उसके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उसकी यात्रा की शुभकामना दे सकते हैं।
- अगर आपके घर का कोई दोस्त या रिश्तेदार कहीं भी कहीं आप से दूर जा रहा है जैसे शहर के बाहर कहीं घूमने या किसी काम से जा रहा हो तो आप उसके मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए हैप्पी जर्नी शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Happy Journey के प्रयोग संबंधित वाक्यांश
Happy Journey को और अच्छे से समझने के लिए हम कुछ वाक्यांशों को देखते जिससे इसका अर्थ और प्रयोग दोनों स्पष्ट हो जायेंगे।
- Happy Journey Shivar Chan. ( शिवार्चन तुम्हारी यात्रा शुभ हो। )
- I came here to say Happy Journey. ( मैं यहां आपको शुभ यात्रा कहने आया हूँ। )
- Happy Journey to you. ( तुम्हारी यात्रा शुभ हो।)
- Happy Journey for your bright future. ( आपके उज्जवल भविष्य की यात्रा शुभ हो।)
- Happy Journey brother. ( यात्रा शुभ हो भाई।)
Happy Journey vs bye bye in Hindi
ऊपर हमने Happy Journey Meaning In Hindi के बारे में जाना , अब हम Happy Journey V/S Bye Bye In Hindi के बारे में जानते है।
कभी कभी हम देखते हैं, कि यात्रा के लिए जाने वालों को लोग bye-bye( बाय-बाय ) भी बोलते हैं, जिसका अपना अलग अर्थ होता है – Bye-bye जो व्यक्ति दूर जा रहा होता है वो बोलता है, इसलिए Happy Journey के स्थान पर bye-bye कहना सही नहीं होता है।
उदाहरण के तौर पर जब स्कूल या कॉलेज की छुट्टी के बाद हम अपने दोस्तों को bye-bye बोलते हैं।
Happy Journey vs Good bye in Hindi
हम देखते हैं, कि कभी-कभी जाने अनजाने में लोग Happy journey की जगह Good bye भी बोल देते हैं जो पूर्णतः गलत है। जब हम किसी व्यक्ति से बहुत कम समय के लिए दूर जाते हैं तो bye-bye बोलते है और सामने वाला भी bye-bye या Good bye बोलता है।
Happy Journey का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?
इस शब्द का इस्तेमाल हम किसी के लिए भी कर सकते हैं, यह किसी खास लड़का या लड़की के लिए नहीं बनाया गया है, कोई भी व्यक्ति यात्रा पर हो तो हम उसे हैप्पी जर्नी कह सकते हैं।
Happy journey शब्द का इस्तेमाल पूरे भारतवर्ष में किया जाता है, चाहे वह इंग्लिश जानता हो या ना जनता हो इस शब्द का इस्तेमाल क्षेत्रीय बोली का उपयोग करने वाले लोग भी करते हैं।
इस शब्द का प्रसार हिंदी सिनेमा के द्वारा पूरे भारतवर्ष में हुआ है ऐसा प्रतीत होता है, बाकी आप भी अपने करीबियों के कहीं घूमने जाने पर या यात्रा करने पर उनका अभिवादन हैप्पी जर्नी बोलकर करें उनको अच्छा लगेगा।
Happy and safe Journey in Hindi
कहीं-कहीं हमको देखने को मिलता है कि Happy journey के साथ में safe भी जोड़ते है तब यह और सटीक बन जाता है। किसी सुखद यात्रा की कामना करना अच्छा तो है ही लेकिन सुरक्षित और सुखद यात्रा की कामना करना सोने में सुहागा जैसा हो जाता है।
हमने देखा है, की कोरोना बीमारी आने के बाद इसका प्रचलन और तीव्र गति से हुआ क्योंकि कोरोना काल में यात्रा करना ख़तरों का काम बन गया था, लेकिन मजबूरी में लोगों को यात्रा करना पड़ रहा था।
ऐसे में हमारे जो अपने यात्रा के लिए जाते थे, उनको हम ” हैप्पी एण्ड सेफ जर्नी ” बोलते थे। आज वर्तमान में भी इसका प्रचलन यथावत बना हुआ है। किसी की सुरक्षित यात्रा की कामना ज्यादा सही लगता है, परंतु सबके भाव प्रकट करने का अलग अलग तरीका हो सकता है।